بسم الله الرحمان ال رحیم
स्वाइन फ्लू , इनफ्लुएंजा यानी फ्लू वायरस के अपेक्षाकृत नए स्ट्रेन
इनफ्लुएंजा वायरस A से होने वाला इनफेक्शन है। इस वायरस को ही H1N1 कहा जाता है। इसके इनफेक्शन ने 2009 और 10 में महामारी का रूप ले लिया था-लेकिन WHO ने 10 अगस्त 2010 में इस महामारी के खत्म होने का भी ऐलान कर दिया था। अप्रैल
2009 में इसे सबसे पहले मैक्सिको में पहचाना
गया था। तब इसे स्वाइन फ्लू इसलिए कहा गया था क्योंकि सुअर में फ्लू फैलाने वाले
इनफ्लुएंजा वायरस से ये मिलता-जुलता था।
वैसे सर्दी-जुखाम जैसे लक्षणों के इलाज में इस्तेमाल होने
वाली तुलसी, गिलोए, कपूर, लहसुन, एलोवीरा, आंवला जैसी आयुर्वेदिक दवाईयों का भी स्वाइन फ्लू के इलाज
में बेहतर असर देखा गया है। सर्दियों में इन्हें लेने से वैसे भी जुखाम तीन फिट की
दूरी पर रहता है, और स्वाइन फ्लू
के वायरस से बचने के लिए भी इतने ही फासले की जरूरत होती है।
IN THIS BLOG YOU WILL FIND USEFUL ISLAMIC DUA, QURAN'S SHORT AAYAT IN VARIOUS LANGUAGES, SUFI BUZURG QUOTES AND LOTS OF INTERESTING VIDEOS OF NAAT E PAAK AND SUFI KALAMS WITH LYRICS....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ख्वाजा गरीब नवाज- मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेर
Urdu Shayri by Sahib Ahmedabadi
Sahib Ahmedabadi
-
Har dard ki dawa hai Salle ala Muhammad , Tawize har bala hai Salle ala Muhammad . Mahebube Kibriya hai Salle ala Muhammad , Kya Nak...
-
क़ुरआन करीम की ये आख़िरी दो सूरतें मुअव्वज़तैन कहलाती हैं। इन दोनों सूरतों के मक्की या मदनी ह...
No comments:
Post a Comment